3 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: मुफस्सिल थानान्तर्गत कुल 3 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में शुक्रवार को मुफस्सिल थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शेरपुर के मुन्ना गिरि, पिता शेषनाथ गिरि, सा०-शेरपुर, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण अपने घर के पास मादक पदार्थ गांजा का खरीद-बिकी कर रहा है। उक्त सूचना पर मुफस्सिल थाना टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम शेरपुर स्थित मुन्ना गिरि के घर के पास छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 03 (तीन) किलोग्राम गांजा बरामद कर तस्कर मुन्ना गिरि को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-721/24 दिनांक-13.12.24 धारा-20 (b) (ii) (c) / 29 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी मुफस्सिल थाना के पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार, पु०अ०नि० राजेश कुमार, पु०अ०नि० गुलशन कुमार, स०अ०नि० मो० आसिफ हुसैन, सि० 904 सुनित सहनी, सि0 1248 सहदेव कुमार, म०सि० 711 जया कुमारी मौजूद थे।