BPSC TRE 3, हेडमास्टर, हेड टीचर और सक्षमता 2 की काउंसलिंग के लिए डेट जारी! कर ले तैयारी!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों के काउन्सिलिंग हेतु बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ द्वारा आज तिथिवार दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
बताया जाता है कि बिहार लोक सेवा आयोग से उच्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद के लिए 5.971. प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक पद के लिए 36.947, TRE-03 के तहत वर्ग 01 से 05 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए 21.911 एवं वर्ग 06 से 08 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए 16.909 अभ्यर्थियों की अनुशंसा हुई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सणामता परीक्षा-02 के तहत स्थानीय निकाय के 65,716 शिक्षकों को सफल घोषित किया गया है। इन सभी पदों पर नियुक्ति हेतु काउन्सिलिंग की कार्रवाई की जानी है।
काउन्सिलिंग का कार्य निम्नलिखित समय-सारणी के तहत संपादित कराया जाएगा-
3. पूर्व में आपके द्वारा THE-01 एवं TRE-2 के सफल अभ्यर्थियों तथा सक्षमता परीक्षा-01 में उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों के काउन्सिलिंग की कार्रवाई सामान्यतः जिलों में उपलब्ध जिता निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (DRCC) में करायी गयी है।
4. काउन्सिलिंग स्थल पर काउन्टरों की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि प्रति कम से कम 50-60 उम्मीदवारों की काउन्सिलिंग प्रतिदिन हो सके। काउन्टरों की संख्य आकलन काउन्सिलिंग हेतु निर्धारित दिवस एवं उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर निर्धारि जाना अपेक्षित होगा।
वहीं काउन्सिलिंग हेतु काउन्सिलिंग स्थल पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेंगे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था संबंधी स्थिति उत्पन्न न हो पाए। काउन्सिलिंग की पूर्ण अवधि में शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी/कर्मी को किसी प्रकार के विधि व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा ताकि काउन्सिलिंग का कार्य निर्वाध रूप से संपन्न हो सके।