सोनपुर मेला कप का विजेता बना सारण, उप विजेता बना पटना!
सारण (बिहार): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कबड्डी खेल प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन सारण जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा किया गया। सोनपुर मेला में इस बार प्रमंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें बिहार की 09 प्रमंडल की टीम भाग ले रही हैं। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेजबान सारण एवं मेला कप की 03 बार की चैंपियन पटना के बीच खेला गया। फाइनल मैच को देखने के लिए अच्छी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही, जिसमें सारण ने पटना को रोमांचक मुकाबले में 14 पॉइंट से हरा कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर सारण के दीपक सिंह को दिया गया। वही प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर का पुरुस्कार पटना के शुभम सिंह को दिया गया। मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित उक्त खेल प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में राकेश सिंह, कौशलेंद्र, शिव शंकर सिंह, नीरज तिवारी,राजेश मेजर, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, मुकुलेश कुमार ,बीरेन्द्र कुमार ने निभाई।
समापन समारोह में अतिथि के रूप में डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, महासचिव बिहार भारोत्तोलन संघ, पंकज कश्यप, संयुक्त सचिव बिहार राज्य कबड्डी संघ को जिला खेल पदाधिकारी द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन, सारण एवं कबड्डी संघ का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सुजीत कुमार के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन कबड्डी संयोजक मृत्युंजय कुमार ने व्यक्त किया। मौक़े पर निलाभ गुंजन, सर्वेश शर्मा, संजय सिंह, सकलदीप सिंह, सुनील सिंह, रूप नारायण, गौरी शंकर, अवधेश प्रसाद, सिद्धार्थ चौहान सहित कई कबड्डी खेल प्रेमी उपस्थित थे।