कोठियां जेठहंस मे नि:शुल्क तीन दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा :- जिले के कोठियां नरांव अवस्थित कोठियां जेठहंस में नि:शुल्क तीन दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का उदघाटन पुर्व सरपंच हरेन्द्र सिंह एव अधिवक्ता रामविनोद उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया।
कोठियां निवासी स्वरगीय गौतम प्रसाद के सुपुत्र डाक्टर संजय जो असम गोहाटी में दंत चिकित्सक है, वे अपने पिताजी के पूण्य तिथि के अवसर पर अपने आवास कोठियां में ही प्रत्येक वर्षकी भांति इस वर्ष भी नि;शुल्क शिविर लगाकर जांच एवं मुफ्त दवा का वितरण का कार्य करते आ रहे है, जिसमें कोठियां, नरावं,धनौरा, मदनपुर, मुसेपुर, डुमरी, टिकुलियाटोला, रसलपुर, मीरपुर जुअरा, हेमतपुर, कसीना, सोडागोदाम, गाँव के दांत के दर्जनों रोगी कैम्प में शामिल होकर लाभ उठाए। इस कैम्प में गुरुवार एवं शुक्रवार को भी जांच किया जाएगा।