शहर में देर रात चाकूबाजी: ससुराल पहुंचे युवक को गांव के दबंग ने चाकू घोंप किया गंभीर, पीएमसीएच रेफर
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी बाजितपुर गांव में ससुराल पहुंचे युवक को गांव के दबंग व्यक्ति ने चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। चाकू लगने से जख्मी युवक पूर्वी चंपारण के सुगौली स्थित करमवा गांव निवासी बीरबल पासवान का 26 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू पासवान बतलाया गया है, जो कि पंजाब में नौकरी करता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व ही वह अपने ससुराल छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी बाजितपुर गांव आया था। जहां रात्रि में गांव के ही दबंग व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया। जिसके कारण उसका पेट फट गया। हालांकि उस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने हस्तक्षेप नहीं किया और आनन-फानन में उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है। हालांकि देर रात होने के कारण समाचार प्रेषण तक इस मामले में ना तो बयान दर्ज हो सका है और ना ही प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी हो सकी है। वहीं इस घटना के बाद उसका परिवार भी दहशत में है।