2 कांडों के 3 वांछित शराब कारोबारी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मढ़ौरा थानान्तर्गत 2 कांडों के 3 वांछित शराब कारोबारियों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध ने बताया जाता है कि बुधवार को शराब कारोबारियों के विरूद्ध प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर पु०अ०नि० चन्देश्वरी यादव, प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार, स०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार एवं सशस्त्र बल की एक टीम विशेष छापामारी में ग्राम कर्णपुरा, कोल्हुआ एवं मिर्जापुर में छापामारी के दौरान ग्राम मिर्जापुर से 01, ग्राम कर्णपुरा-01 एवं कोल्हुआं से 01 शराब कारोबारियों को पकड़ा गया। मढ़ौरा थाना कांड सं० 485/24 दिनांक 24.08.24 धारा 30 (ए) बि०म०नि० एवं उत्पाद अधिनियम में 01 अभियुक्त श्रवण मांझी पे० बालेश्वर मांझी सा० मिर्जापुर थाना मढ़ौरा जिला सारण एवं मढ़ौरा थाना कांड सं० 189/24 दिनांक 26.03.24 धारा 30 (ए) बि०म०नि० एवं उत्पाद अधिनियम के 102 प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) राहुल कुमार सह थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० चन्देश्वरी यादव प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार और स०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार मौजूद थे।