जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंडल कारा छपरा का किया औचक निरीक्षण!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशीष द्वारा आज मंडल कारा छपरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी बैरकों की बारीकी से जाँच की गई। इसके साथ ही जेल स्थित अस्पताल, रसोई घर आदि की भी गहनता से जाँच की गई। जाँच के क्रम में किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। जेल में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, साइबर पुलिस उपाधीक्षक सहित कई पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक आदि शामिल रहे।