रेलवे स्टेशन के समीप मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार बरारी थाना क्षेत्र काढागोला रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि युवक विशाल मरंघिया का रहने वाला है और कटिहार के डीएस कॉलेज के समीप लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। लेकिन उसका शव यहां कैसे पहुंचा ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि लाश के हाथ पैर बंधे हुए थे और चोट के कई निशान मौजूद होने के कारण ये अंदेशा जताया जा रहा है कि विशाल को हाथ पैर बांधकर बुरी तरह पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है। वही घटना की खबर पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चर्चा है कि विशाल किसी लड़की के इश्क में गिरफ्तार थे, जिस कारण लड़की के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे। इसलिए शायद उनकी हत्या हुई। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।