ध्वजारोहण के साथ प्रशस्ति पत्र एवं वासगीत पर्चा वितरण!
राजेंद्र स्टेडियम छपरा में मंत्री ने किया ध्वजारोहण!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येंद्र कुमार शर्मा: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर बिहार के सूचना विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल, डीआईजी सारण, जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष भी उपस्थित रहे। साथ ही उक्त अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले योग्य व्यक्तियों/महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी योग्य लाभुकों को बासगीत पर्चा का वितरण किया गया।