हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस! सांकृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने सबको मोहा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। माँझी प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख कमला देवी तथा बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार राम, सीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, पशु चिकित्सालय परिसर में डॉ कर्णिका कुमारी बाल विकास कार्यालय परिसर में सीडीपीओ पूजा रानी आदि ने झंडातोलन किया।
कौरू धौरू पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह दाऊदपुर पंचायत भवन पर मुखिया अभिषेक कुमार, शीतलपुर पंचायत भवन पर मुखिया पुष्पा देवी, भलुआ पंचायत भवन पर दीपक कुमार मिश्रा, चेफूल पंचायत भवन पर मुखिया विनीता देवी, बांगरा पंचायत भवन पर कन्हैया प्रसाद साह, गोबरही मध्य विधालय पर शिक्षक सकलदीप सिंह, बीकेबी हाईटेक स्कूल ताजपुर में शिक्षक बीके भारतीय, दाऊदपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी निलेश कुमार, मांझी के पूर्व मुखिया अख्तर अली, शिशु निकेतन में मनु कुमार श्रीवास्तव ने झंडातोलन किया। वही प्रखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत भवनों पर जन प्रतिनिधियों द्वारा झंडातोलन किया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे बच्चों ने गीत संगीत तथा नृत्य से सबके मन को मोह लिया। इस दौरान झंडोतोलन के पश्चात राष्ट्रीय मिठाई जिलेबी भी खूब बंटी। वहीं आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत गाकर लोगों को रिझाने का कार्य किया गया।
उक्त मौके पर सीओ सौरभ अभिषेक, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, पूर्व मुखिया संजीत कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।