विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: स्वतंत्रता दिवस को लेकर कटिहार जिले के प्रमुख स्थलों एवम विद्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के फुलवरीया पंचायत के उतक्रमित उच्च +टू विद्यालय मधुरा जयन्ती में भी सभी शिक्षक और शिक्षकाऐ एवम छात्र छात्राएं एवम अध्यक्ष गेनालाल चौधरी, स्कुल प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी एवं सचिव प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा ग्रामीण अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी बच्चों ने प्रभात फेरी भी निकाली। पुनः विद्यालय आकर झंडोत्तोलन किया गया और सभी झंडोत्तोलन के बाद मुंह मीठा कराया गया। सभी ग्रामीण के बीच जलेबी प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।