लाभुकों का ई-केवाईसी जरूरी!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में सोमवार को राशनकार्ड धारियों के ई केवाईसी को लेकर प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदार के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनीत कुमार ने बैठक की। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन पाने वाले शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी जरूरी है। यह कार्य अति आवश्यक है। इसमें लापरवाही बरतने वाले पीडीएस डीलरों पर कार्रवाई होगी।
डीलरों की दुकान पर चल रहे ई-केवाइसी कार्यों की समीक्षा करते हुए एमओ ने प्रखंड मे डीलरों के द्वारा किए गए ई केवाईसी की गति पर संतोष जताया एवं इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया।एमओ ने डीलरों को इस काम को गंभीरता पूर्वक करने को कहा। उन्होंने सभी डीलरों को जल्द से जल्द इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा। ई-केवाईसी के लिए प्रत्येक लाभुकों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बताया कि लाभुकों को यह बताएं कि राशन कार्ड में अंकित जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं किया जाएगा वे भविष्य में खाद्यान लाभ से वंचित होगें। जो लाभुक बाहर हैं उनके परिवार के मुखिया को उन्हें बुलाकर ई-केवाईसी के लिए कहें। बैठक में डीलर सुरेंद्र प्रसाद, कमलेश्वर मिश्रा, ओमप्रकाश राय,उदय शंकर राम,वीरेंद्र सिंह सहित प्रखंड के सभी पीडीएस डीलर मौजूद थे।