संत संताजी तेली समाज में हुआ पायल कामडी का सम्मान!
/// जगत दर्शन न्यूज
गडचिरोली (महाराष्ट्र): गोंडवाना विद्यापीठ द्वार आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय आविष्कार-2023 शोध महोत्सव में शानदार सफलता हासिल हुई है। प्रतियोगिता का आयोजन गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरोली में किया गया था। इसमें गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरौली से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पोस्टर और पीपीटी नामक दो राउंड में प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में पायल कामडी ने दूसरा स्थान हासिल किया और उसे दूसरी बार राज्य स्तरीय नवाचार अनुसंधान महोत्सव के लिए चुना गया है। पिछले वर्ष भी गोंडवाना यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया था। लगातार दो वर्ष उन्होंने आंतर महाविद्यापीठ में गोंडवाना यूनिवर्सिटी को प्रदर्शित करने की संधि मिली है । उनके लगन और मेहनत को देखकर जय संताजी तेली समाज तलोधी में उनका अभिनंदन किया गया। संत जगनाडे महराज उनके पुण्यतिथी के कार्यक्रम पर उनका गुलदस्ता, प्रमाणपत्र और सम्मान चिन्ह से बधाई दी गई। मंच पर उपस्थित मा.अतुल कामडी सर, डोनूजी पाकमोड़े, मा. आमदर बंटीभाऊ भांगड़िया, चांगदेव कामड़ी, वर्षा घुगुसकर, विनायक घुगुसकर, संजय डफ और अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे।
साथ ही में वो तलोधी निवास की पहली लड़की है जो लगातार दोनो वर्ष अविष्कार में अपना और विद्यापीठ का नाम रोशन किया है। इसी के चलते नवीन पीढ़ी को नए विचारों को लेकर नए अविष्कार करने की प्रेरणा मिलेगी। इसका श्रेय अपने शिक्षक प्रोफेसर शेंडे सर को देना चाहती है। उनके निरंतर प्रोत्साहन से यह मुकाम प्राप्त किया । साथ ही अपने माता पिता को भी धन्यवाद देना चाहती है। जिनके विश्वास और अगणित आशीर्वाद से उनको यह मुकाम प्राप्त हुवा। उन्होंने बस अपने महाविद्यालय का नही बल्कि अपने तेली समाज में भी नाम रोशन किया है।