कटिहार में जदयू कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया नीतीश कुमार का जन्मदिन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: जदयू कार्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 73वें जन्मदिन पर ढोल नगाड़ों के साथ जदयू नेता जमकर थिड़के। जदयू नेताओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और इसे उत्सव के रूप में मनाया। लोगों के बीच मिठाइयां भी बाँटी गई। उक्त मौके पर जदयू नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विश्वकर्मा है। बिहार के निर्माण के लिए उन्होंने जो काम किया है, उसे बिहार के लोग कभी भूल नहीं पाएंगे। जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह और महानगर अध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।