जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में माँझी विजयी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के गुर्दाहाँ खुर्द स्थित रजा नगर खेल के मैदान में बिखरी दूधिया रौशनी तथा रंग विरंगी आतिशबाजी के बीच बुधवार की रात जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया गया। इससे पहले स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप के संचालक मनोज कुमार सिंह ने फीता काटकर मैच का विधिवत उदघाटन किया। ततपश्चात अपने सम्बोधन में उन्होंने खेल को सामाजिक समरसता का पैगाम देने वाला सबसे बेहतर माध्यम बताया तथा खेल को शारीरिक सबलता मानसिक विकास व आर्थिक उन्नति का पर्याय बतलाया।
उदघाटन मैच में माँझी तथा सकचेना (गोपालगंज) की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें माँझी की टीम विजेता व सकचेना की टीम उप विजेता रही।
समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता हसनुद्दीन खान, मुकेश सिंह, सुधीर कुमार सिंह उर्फ पिन्टू, हेमंत शर्मा तथा संजीव शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग व सैकड़ों दर्शक आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन शिक्षक खुर्शीद अहमद ने किया।