बाँका में टीईटी शिक्षक संघ हुआ मजबूत!
बाँका (बिहार): बाँका जिला TSS मूल की एक मजबूत जिला ईकाई हुआ करती थी किन्तु 2019 में समान काम समान वेतन के नाम पर तोड़ने फोड़ने वाले गैंग ने अनेक तरह की भ्रमित करने वाली बातें करके TSS मूल से बाँका जिला ईकाई को अलग करवा दिया था। तब से बाँका जिला में TET शिक्षकों का काम सक्रिय रूप में नही होता था। कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यगण खुद को ठगा हुआ महसूस करते थे। TET शिक्षक बार बार TSS मूल के साथ जुड़ने का प्रस्ताव देते रहे। अंत मे पुनः जिला कमेटी के सभी सदस्यों ने एक जगह बैठकर विचार विमर्श किया और सर्वसहमति से प्रस्ताव पास करते हुए पुनः पुराने कमेटी के साथ TSS मूल के बैनर तले काम करने का निर्णय लिया गया।
आज का यह निर्णय बाँका जिला के TET शिक्षकों के हक में स्वर्णिम फैसला साबित होगा। इस निर्णय के लिये जिलाध्यक्ष विश्वजीत आज़ाद, महासचिव निवास कुमार, प्रवीण कुमार, सौरभ कुमार, अवधेश मण्डल जी एवं जिला कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों को TSS (मूल) प्रदेश ईकाई बधाई एवं शुभकामनाओ के साथ TSS मूल परिवार में हार्दिक स्वागत अभिनंदन करती है। साथ ही विशुद्ध TET की लड़ाई को और मजबूती प्रदान किया जाएगा।