सारण: ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद! एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): उप निरीक्षक प्रमोद कुमार (रे.सु.ब.छपरा) तथा स.उ.नि. मंजू देवी साथ (स्टाफ रा.रे.पु./ छपरा जं.) द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 05 पर गाड़ी संख्या 11123 के आगमन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-1 में शौचालय के पास कुछ थैले के साथ एक महिला व पुरुष दिखाई दिए। शक होने पर उक्त थैलो को खुलवाकर देखा गया तो उनमे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक थे।
शराब तस्कर की गई पहचान:
(1) संतोष कुमार महतो S/0 मुनक्का महतो निवासी ग्राम इनायतपुर धमोंन वार्ड -05 थाना- पटोरी जिला- समस्तीपुर (बिहार) उम्र-27 वर्ष,
(2) शीला देवी W/o दुलारचंद राम निवासी तारा धमोंन थाना पटोरी जिला समस्तीपुर उम्र 24 वर्ष बताये।
थैलो में मिला:
8 PM Whisky टेट्रा पैक कुल 274 अदद, 180 ML, कुल कीमत (MRP) =32880 रुपये।
मौक़े पर फर्द गिरफ़्तारी व जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया। उक्त के बावत रा.रे.पु./छपरा पर अपराध संख्या -65/23 U/S 30 (a) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधि. दिनांक 14.03.23 को पंजीकृत किया गया।