शिक्षकों ने लिया ठान,
जल्द करो एरियर का भुगतान!
शिक्षक डटे डीईओ कार्यालय में!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): जिला संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया ऐरीयर के भुगतान के लिए सभी संगठन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुए। नवप्रशिक्षित शिक्षकों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि जब तक बकाया एरियर भुगतान के सम्बंध में डीईओ कोई निर्णय नही लेते है तब तक सभी शिक्षक कार्यालय मे डटे रहेंगे।
गौरतलब है कि बेगूसराय, जमूई , सुपौल, कटिहार, मुजफ्फरपुर, बेतिया, भागलपुर, बक्सर, मुंगेर समेत कई जिलों में दिनांक 31 मार्च 2019 के पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व परीक्षाफल का प्रकाशन उसके बाद होने वाले शिक्षकों का बकाया एरियर भुगतान हो चुका है। परंतु सिवान जिला के पदाधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण अभी तक बकाया एरियर का भुगतान नही हुआ है।
प्रदर्शन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी शिक्षक संघ, टीईटी नियोजित शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य अनुकंपा शिक्षक संघ आदि शामिल रहे।
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता राकेश सिंह ने कहा कि जिले के पदाधिकारी बेवजह शिक्षकों को परेशान कर रहे है। शिक्षक अपने मांगों को लेकर एकजुट है। राजीव रंजन तिवारी ने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य राज्य सरकार के आदेश पर हुआ। एनआइओएस द्वारा निर्धारित समय के अंदर प्रशिक्षण कार्य पूरा करा लिया गया है। ऐसे में परीक्षाफल प्रकाशन में देरी का खामयाजा शिक्षक क्यों भुगते। रजनीश कुमार मिश्र ने कहा कि अन्य ज़िलों के भांति सिवान के नवप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया अन्तरवेतन का भुगतान हर हाल में करना होगा, अन्यथा जिले के शिक्षक किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।
शिक्षकों को राजीव सिंह, सुधीर शर्मा, विनोद सिंह उर्फ बुलेट सिंह, रविकांत उपाध्याय, श्रीकांत सिंह, उमेश कुमार सिंह, संजीत कुमार श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान कामिल अंसारी, रश्मि कुमारी, अभिषेक कुमार, आनन्द मोहन, दीपक कुमार, रवि मंडल, असरार, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, अजित कुमार, ईनया फिरोज, शमशाद अली, मुकेश कुमार, शशिप्रिया, आशा कुमारी समेत हजारों शिक्षक मौजूद रहे।