सेवानिवृत्त होने वाले रेलवे अधिकारी सम्मानित!
/// जगत दर्शन न्यूज़
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) ब्यूरोचीफ वीरेश सिंह: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण ने 31 जनवरी,2023 को महाप्रबन्धक सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में 31 जनवरी,2023 को सेवा निवृत्त होेने वाले मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री राजीव कुमार, उप मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एण्ड डिजाइन, निर्माण संगठन श्री सुरेष कुमार एवं अधिषासी अभियन्ता/प्रमुख मुख्य इंजीनियर कार्यालय श्री जगदेव प्रसाद को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। महाप्रबन्धक ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। समारोह में प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्मिक विभाग में आयोजित एक अन्य समारोह में 31 जनवरी,2023 को सेवानिवृत्त होने वाले 27 अराजपत्रित रेलकर्मियों को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. श्री अवधेष कुमार ने गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. श्री अवधेष कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे आप सभी रेलकर्मियों ने अपने जीवन का अधिकांष समय रेल सेवा में बिताया है, जिस हेतु रेल प्रषासन आप सभी का आभारी है। इस अवसर पर कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवा निवृत्त रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे। लेखा विभाग में आयोजित एक अन्य समारोह में 31 जनवरी, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले 02 लेखाकर्मियों को प्रधान वित्त सलाहकार श्रीमती प्रीति झा ने समापक राषि का प्रपत्र, सेवा प्रमाण-पत्र एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किया।