एकमा व्यापार मंडल में खाद की कमी को जल्द पूरा किया जाए
एकमा (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के एकमा व्यापार मंडल के प्रबंधक दीपक कुमार ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि सरकार द्वारा मात्र 600 बोरी डीएपी का आवंटन हुआ था। सिर्फ यूरिया खाद ही बचा हुआ है। डीएपी नहीं रहने के कारण किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सारण जिला जद यू नेता नीरंजन सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी से अविलंब खाद की कमी को पूरा कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि दो दिनों के अन्दर व्यवस्था नहीं कि गयी तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। उक्त मौके पर जय राम सिंह, नन्द लाल राम, सूर्य यादव इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।