देश पेम से ओत प्रोत भारत के नक्से में तैयार तजिया बघौना में
बघौना : सीवन जिले के सिसवन प्रखंड के बघौना गांव में इस बार विशेष रूप से भारत के नक्से तजिया तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार इस तजिया को बघौना के बादशाह ग्रुप के द्वारा शीतलपुर से विशेष आर्डर पर तैयार करवाया गया है।
इस ताजिये को मंगाने के बावजूद भी करीब एक सप्ताह से ग्रुप के सदस्य मेहनत कर रहे है इसे सजाने में । मुख्य रूप से इस ताजिये को सजाने में सद्दाम अली,मंजीर आलम,बरकत अली,सलमान अली कादिर अली,शाहनवाज अली,मिनहाज अली तथा अलीम आदि ने दिन रात मेहनत कर के देश प्रेम से ओतप्रोत ताजिये को तैयार किया है। इस ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि शहादत को याद करता यह ताजिये अपने हिंदुस्तान को समर्पित है। हम सभी हिंदुस्तान के है। इसके लिए हम शाहिद भी हो जाएं तो हमे कोई गम नही।