24 घंटे के अंदर छीनी गई बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): पहलेजा थानान्तर्गत छिनतई की घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को छिनी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।
आज शनिवार को सुबह 04 बजे गुड्डू कुमार, पिता विजय राय, साकिन - सबलपुर पछियारी टोला, थाना – सोनपुर, जिला- सारण से पटना जाने के क्रम में जेपी सेतु पुल पर मोटरसाइकिल सवार 03 अपराधियों द्वारा चाकू का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और बैग छीन लिया गया। इस घटना की सुचना गुड्डू कुमार द्वारा थानान्तर्गत भ्रमणशील गस्ती दल को दी गयी। गस्ती दल द्वारा त्वरित करते हुए छिनी गयी मोटर साइकिल व बैग के साथ एक व्यक्ति पियूष कुमार को पकड़ा गया। इस सम्बन्ध में पहलेजा थाना कांड संख्या 118/24 दिनांक-19.10.24 धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर कांड में संलिप्त 02 अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
• गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. पियूष कुमार, पिता-मंटू सिंह, सा०-नखाश चौक घोड़ा बाजार, थाना- हरिहरनाथ, जिला सारण |
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. मोटरसाईकल -01, 2. चाकू-01, 3. बैग - 014. लोहे का फाइटर- 01, 5. नगद – 163 रु०
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-
पु०अ०नि० श्वेता कुमारी, थानाध्यक्ष पहलेजा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।