बटुकेश्वर नाथ मंदिर से चोरी गए नागदेवता बरामद, दो चोर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): छपरा के बीचों बीच भगवान बाजार थाना अंतर्गत बाबा बटुकेश्वर नाथ प्राचीन मंदिर (गाँधी विद्यालय के पास) से नागदेवता के चोरी के आरोप में दो चोरों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि छपरा के बीचों बीच भगवान बाजार थाना अंतर्गत बाबा बटुकेश्वर नाथ प्राचीन मंदिर (गाँधी विद्यालय के पास) से विगत 11 सितंबर को अज्ञात चोर द्वारा शिवलिंग में लगा नाग देवता को चोरी कर ली गई थी। इस सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी ध्रुव कुमार मिश्रा के द्वारा भगवान बाजार थाना में भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या-475/24, दिनांक-12.09.24, धारा-303(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी CCTV के आधार पर चोर की पहचान स्थानीय गुप्तचर के द्वारा कराई गई तो 1. जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता स्व० शंकर सिंह, सा० ईनई, थाना- रिविलगंज जिला सारण के रूप में हुई। दिनांक- 18.09.24 को संध्या गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि उक्त चोर दरोगा राय चौक पर घूम रहा हैं।
उक्त सुचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई और पूछ-ताछ किया गया तो चोरी की गई नाग देवता को राजेन्द्र स्टेडियम के पास कबाड़ी के दुकान में बेचने की बात बताई गयी। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता- स्व० शंकर सिंह, सा० ईनई, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण के निशान देही पर चोरी की गई नाग देवता, मो० नौसाद, पिता मो० यासीन, सा०- कुष्ट कोलनी (राजेन्द्र स्टेडियम), थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण के घर दुकान से बरामद किया गया। इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सुभाष कुमार सिंह भगवानबाजार थाना, पु०अ०नि० विद्यानंद ठाकुर, प्र०पु०अ०नि० दिव्या कुमारी, प्र०पु०अ०नि० राहुल कुमार, सि० प्रकाश कुमार, म०सि० पूजा कुमारी एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता स्व० शंकर सिंह, सा० ईनई, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण।
2. मो० नौसाद, पिता मो० यासीन, सा०- कुष्ट कोलनी (राजेन्द्र स्टेडियम), थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर से चोरी गए नाग देवता की मूर्ति, एक अन्य नाग देवता की मूर्ति तथा 01 मंदिर का घंटा