20 लीटर देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार।

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: जिले के माँझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के समीप से माँझी थाना पुलिस ने बीस लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दुर्गापुर के मांझी बलिया मोड़ पर बैग में शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर दुर्गापुर पहुँच कर एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बीस लीटर देशी शराब के साथ तस्कर सुशील कुमार पिता सवलिया सिंह कुशवाहा ग्राम एकमा चक्की थाना एकमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।