सब्जी से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर लूटने की मची होड़!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर सिसवन काली मंदिर के पश्चिम शुक्रवार की दोपहर एक सब्जियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखर गई, जिसे समेटने के लिए लोगों में होड़ मच गई। जिसके जो हाथ लगा वह उसे लेकर चलते बने।
घटना के बारे में बताया गया की छपरा से सब्जी लेकर एक पिकअप वाहन चैनपुर जा रही थी जैसे ही पिकअप वाहन सिसवन पुरव पट्टी काली मंदिर स्थान के नजदीक पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हालाकि घटना में चालक और उसपर सवार एक अन्य व्यक्ती सुरक्षित है. स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ ही देर में ट्रैक्टर के माध्यम से पिकअप को सीधा कर पिकअप चालक अपने गंतव्य स्थान चला गया।