डिस्पैच सेंटर में चल रही तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा!
सारण (बिहार): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर आज मढ़ौरा आई टी आई परिसर अवस्थित सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मढ़ौरा एवम् अमनौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चयनित डिस्पैच सेंटर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया। साथ ही महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत तरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चल रहे ईवीएम कमीशनिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने उक्त परिसर में अवस्थित वाहन कोषांग में चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उप समाहर्ता भूमि सुधार मढ़ौरा तथा खनन पदाधिकारी उपस्थित रहे।