माँझी के गांधी बुधन यादव की मनाई गई पहली पुण्यतिथि!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी के गाँधी कहे जाने वाले पूर्व विधायक स्व बुद्धन प्रसाद यादव की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्व विधायक को नमन करने माँझी के चैनपुर पहुँचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्प और माला अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजद के वरीय नेता सुधांशू रंजन सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।