प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूकता के लिए हुआ सराहनीय नुक्कड़ नाटक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित हरेराम ब्रह्चारी हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज में बुधवार को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को जागरूक करने के लिए लोरिक राय स्मृति सेवा समिति गोरेयाकोठी द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि प्राकृतिक आपदा आने के समय किस तरह से बचाव किया जाए।नुक्कड़ नाटक के टीम लीडर नितेश ओझा ने कहा कि सूखा, बाढ़, तूफान,भूकंप, वनों में लगने वाली आग, ओलावृष्टि, और ज्वालामुखी फटने जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है। न ही इन्हें रोका जा सकता है, लेकिन इनके प्रभावों को एक सीमा तक कम जरूर किया जा सकता है, जिससे जान-माल का कम से कम नुकसान हो। यह कार्य तभी किया जा सकता है, जब सक्षम रूप से आपदा प्रबंधन की जागरूकता फैलाई जाए।विद्यार्थियों को भविष्य में इन आपदाओं से बचने और अपने आसपास को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उनमें जागरूकता उत्पन्न करने को 'आपदाएं और उनका शमन' विषय पर अंतर-सदन नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कक्षा नौ और 11वीं के 50-60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अलग-अलग तरह की आपदाओं पर अपने नुक्कड़ नाटक को बखूबी प्रस्तुत किया और सभी विद्यार्थियों को सावधानी और बचाव के तरीके बताए।