होली मिलन समारोह में समाज को एकजुट करने का युवाओं ने लिया संकल्प!
ब्रेकिंग न्यूज़ /// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के कुँवर टोली में युवाओं ने मार्च महीने में होली मिलन समारोह का आयोजन करने को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करत हुए युवाओं ने सामाजिक एकजुटता पर विशेष बल देते हुए समाज के लोगों से कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। वही युवाओं ने समाज के लोगों को होली के बहाने मुख्यधारा से जोड़ने व शिक्षित बनाने का आह्वान करते हुए समाज के उत्थान को लेकर अपने- अपने विचारों को रखा। वही मयंक ओझा ने कहा कि समाज के पिछड़ने की एक सबसे बड़ी वजह शिक्षा को लेकर गंभीरता नहीं होना है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के प्रति युवाओं को रुझान बढ़ाया जाएगा।