सिल्वर स्प्रिंग कान्वेंट स्कूल बेसा (नागपुर) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस!
/// जगत दर्शन न्यूज़
नागपुर (महाराष्ट्र): गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सिल्वर स्प्रिंग कान्वेंट स्कूल बेसा नागपुर में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया! इस अवसर पर डॉ कविता परिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस क्रम में कॉन्वेंट की प्राचार्य श्रीमती उषा घटाटे ने प्रस्तावना में स्कूल के कार्यकलापों पर विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात डॉ कविता परिहार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्राचार्या उषा गट घटाटे ने सम्मानित किया। ध्वजारोहण समाज सेविका डॉ कविता परिहार के कर कमलों द्वारा किया गया। वहीं राष्ट्रीय गीत जन गण मन अधिनायक जय हे श्री सारा प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर 26 जनवरी के महत्व पर डॉ कविता परिहार ने बच्चों को जानकारी दी तथा संविधान के विषय पर भी विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि शिक्षक का अर्थ शि =शिखर तक क्ष= क्षमा करने की क्षमता और क=से कमजोरी दूर करने वाले। इन तीन शब्द को मिलाकर शिक्षक शब्द का निर्माण हुआ है। इस बात का शिक्षकों को सिद्धत से पालन करना चाहिए। कुछ बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। फिर प्रभात फेरी निकाली गई।।बच्चों के हाथों में तख्तियां थी। इस पर प्यारे-प्यारे स्लोगन लिखे थे। जय जवान जय किसान, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, वंदे मातरम, भारत माता की जय, गणतंत्र दिवस अमर रहे, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अमर रहे, तिरंगा हमारी आन बान शान है हम इसे कभी झुकने नहीं देंगे, के नारे लगाते हुए बहुत ही प्यारे लग रहे थे। इन बच्चों में से कुछ बच्चे हमारे देश के भावी निर्माता भी हो सकते हैं। बच्चों को केक, मिठाईयों वितरण किया गया। अंत में आभार ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका दुर्गा चौहान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जयश्री पाटिल, नेहा गोयल ,जय श्री पांडे, सविता सोन- टक्के आदि व स्टाफ के साथ साथ कुछ पालक भी उपस्थित रहे।