पीपल के डाल टूटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल
मांझी(संवादाता राजीव सिंह):छपरा जिले के मांझी प्रखंड के दुर्गापुर गांव स्थित ब्रम्हस्थान के पास बुधवार को अचानक एक पीपल का बड़ा डाल टूट कर गिर पड़ा। इस टूटे डाल के चपेट में आने से उसी गांव के प्रयाग चौधरी एवं चँसु चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अचानक पीपल का डाल गिरते देख लोगो मे भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगो की मदद से दोनों घायलों को मांझी पीएचसी में भर्ती कराया गया, परंतु दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देख कर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया।