मांझी: पूर्व मुखिया की पत्नी का हार्ड अटैक से निधन
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया,राष्ट्रपति से सम्मानित स्वo सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी सुशीला कुँअर का आज अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। निधन की खबर पाकर मांझी मेंहंदीगंज स्थित आवासीय परिसर में पूर्व मुखिया के शुभचिंतकों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। गुरुवार को दोपहर मांझी श्मसान घाट पर दाह संस्कार सम्पन्न हुआ। उनकी मुखाग्नि छोटे पुत्र रोहित गुप्ता ने दी। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान, परमहंस प्रसाद गोंड़, राजेन्द्र राम, मनन यादव, सरपंच मनोज प्रसाद, सरल मांझी, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, पप्पू गिरी, उपेन्द्र सिंह, सुभाष यादव, सुभाष सिंह, उपेन्द्र सिंह, पिंटू ओझा तथा ओम प्रकाश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।