मांझी: युवक को सांप ने काटा, छपरा रेफर
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के कौरु धौरू पंचायत के सैदपुरा गांव निवासी मो नईम का पुत्र नेसार अहमद सांप के काटने से अचेत हो गया। परिजनों ने बताया कि ताड के पेड़ के समीप लकड़ी बटोरने के क्रम में घास में पहले से छुपे बैठे गेहूंअन सांप ने अचानक हमला कर उसे काट लिया। बाद में आनन फानन में उसे लेकर परिजन मांझी पीएचसी पहुंचे। हालांकि बाद में उसे चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक छपरा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।