भोपाल में सहकार भारती विविध प्रकोष्ठ का अभ्यास वर्ग संपन्न!
छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों की प्रभावशाली भागीदारी, सहकारिता को मिला नया दृष्टिकोण!
भोपाल/प्रेरणा बुड़ाकोटी: सहकार भारती विविध राष्ट्रीय प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का सफल समापन आज भोपाल स्थित वाल्मी संस्थान में हुआ। 3 और 4 मई को आयोजित इस अभ्यास वर्ग में देशभर से आए प्रतिनिधियों ने सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु गहन चर्चा की और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ से श्री रामप्रकाश केशरवानी (प्रमुख, एफपीओ प्रकोष्ठ), श्री घनश्याम तिवारी (प्रदेश संयोजक, पैक्स प्रकोष्ठ) एवं श्री नरेश मल्लाह (प्रदेश संयोजक, मछुआ प्रकोष्ठ) ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इनकी प्रस्तुतियाँ और अनुभवों ने सहकारी व्यवस्थाओं में छत्तीसगढ़ की भूमिका को राष्ट्रीय मंच पर उभारा।
अभ्यास वर्ग में प्रकोष्ठों की संगठनात्मक संरचना, राज्यवार सहकारिता कानून, संस्थाओं के पंजीयन, फेडरेशन में भागीदारी, और सहकारी संस्थाओं की वर्तमान चुनौतियों पर विस्तृत संवाद हुआ। साथ ही, सफलता की कहानियाँ डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रस्तुत की गईं, जिनसे कार्यकर्ताओं को नई प्रेरणा मिली।
अंतिम सत्र में आगामी छह माह की कार्ययोजना, अधिवेशन की तैयारी, प्रवास कार्यक्रम, तथा मांग पत्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी। प्रतिभागियों ने सहकारिता को आर्थिक स्वावलंबन का माध्यम बनाने हेतु समर्पण की भावना दोहराई।
छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत राज्य में सहकारी जागरूकता, संगठन विस्तार और नवाचार पर केंद्रित अनुभवों को विशेष सराहना मिली। ग्रामीण स्तर की पहल और महिला सहभागिता आधारित प्रस्तुति ने नई दिशा प्रदान की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने पारस्परिक सहयोग और निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। भोपाल से लौटते समय छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों में संगठन के प्रति नई ऊर्जा और स्पष्ट कार्ययोजना देखने को मिली।