टेढ़ा बाबा मंदिर में सम्पन्न हुआ अखंड अष्टयाम, भोजपुरी गायकों ने बांधा समां!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड के मदनसाठ गाँव स्थित टेढ़ा बाबा मंदिर के नवीनीकरण के उपलक्ष्य में आयोजित 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम शनिवार को सम्पन्न हो गया। अष्टयाम के समापन के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। उधर शनिवार की रात मन्दिर परिसर में द्विदलीय संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। रात भर चले संगीत कार्यक्रम में भोजपुरी गायक बूढ़ा सिंह तथा मिनी तूफान ने अपनी गायकी का जबरदस्त धमाल मचाया। इससे पहले समिति के अध्यक्ष मनदेव सिंह ने दोनों गायक कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया। समारोह में मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने भोजपुरी संगीत का भरपूर लुत्फ उठाया। संगीत समारोह में प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार,बीडीसी हिरण सिंह चंचल सिंह,देवेन्द्र सिंह तथा उमेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।