संत शँकर दास की गोपड़ाइन घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दी गई जल समाधि!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के मझनपुरा राम जानकी मंदिर के पुजारी संत शँकर दास के शव को पोस्टमार्टम के मंगलवार की देर शाम गंगोपड़ाइन घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरयु नदी में जल समाधि दे दी गई। मौके पर अनेक साधु संत एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण व उनके परिजन मौजूद थे। शव यात्रा में शामिल ग्रामीणों ने बताया है कि सारण जिला प्रशासन ने तीन दिनों के भीतर पुजारी के हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।