मांझी(संवादाता राजीव सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के मदनसाठ पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह द्वारा बुधवार को कवीरपार, मदनसाठ, दलित बस्ती, बगुईया, भड़वलिया आदि गांवों के दौरा करने के पश्चात संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि 'मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'चुनाव जीतने के बाद सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चल रही है, जानता के बीच रख दूंगा, और जानता के राय से ही सभी कार्य किया जाएगा।'
उक्त मौके पर राज कुमार सिंह, मुन्ना राम, उमाशंकर राम, मैनेजर राम, मौला बैठा, नगू धोबी, मुकेश तिवारी इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।