26 से 28 मई तक बनेगा 60 लाख आयुष्मान कार्ड, पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा विशेष अभियान!
पटना, 23 मई
बिहार सरकार 26 से 28 मई तक विशेष अभियान के तहत 60 लाख नए आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इनमें 70 वर्ष से अधिक आयु के चार लाख लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में दी गई।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) इस कार्य की सतत निगरानी करेंगे। राज्यभर के पंचायत सरकार भवनों, वार्ड कार्यालयों और वसुधा केंद्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे।
इस अभियान के लिए जिलों में आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। साथ ही, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे पात्र लाभार्थियों को निकटतम कैंप तक लाने के लिए प्रेरित करें और आवश्यक सहायता प्रदान करें।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि अब तक राज्य में 3 करोड़ 77 लाख 72 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। अभियान की सफलता के लिए सभी प्रखंडों में एक महीने की अवधि के लिए डेडिकेटेड डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही, 62 हजार आशा कार्यकर्ताओं को भी इस कार्य में लगाया जा रहा है।
सरकार का यह प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचे और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी मिल सके।