मिलाद- उल- नबी के जुलूस में दिखा अशोक चक्र की जगह चांद तारा, दो गिरफ्तार!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: आज कोपा थाना अंतर्गत मिलाद- उल- नबी के जुलूस में तथा कथित बदले स्वरूप में तिरंगा झंडा में अशोक चक्र की जगह चाँद तारा लगाकर फहराने वाले मामले में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पिक अप वाहन समेत कथित झंडे को जब्त कर लिया गया है। वहीं इसमें शामिल दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में कोपा थाना पुलिस ने बताया कि इसमें शामिल सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि शांति बनाए रखें एवं पुलिस प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करें।