जन सुराज के प्रदेश कमिटी सदस्य ब्रजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना भवानी की पुत्री है अंकिता!
आईजी जयप्रकाश सिंह ने कार्यालय का किया उद्घाटन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा नगर पँचायत स्थित प्रसिद्ध हार्डवेयर ब्यवसाई तथा जन सुराज के प्रदेश कमिटी सदस्य ब्रजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना भवानी की चार्टर्ड एकाउन्टेंट बनी पुत्री अंकिता सिंह के कार्यालय का विधिवत उदघाटन गुरुवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस के शिमला में पदस्थापित आईजी जयप्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी अंकिता सिंह गंवई लड़कियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। उन्होंने कहा कि गाँवों में प्रतिभा की कोई कमी नही है उन्हें सिर्फ उकेरने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर परिवेश तथा संस्कार युक्त माहौल में बच्चों की उचित शिक्षा एवम लालन पालन उन्हें जीवन की हर ऊंचाई तक पहुंचाने में सहायक होता है। उन्होंने अंकिता के सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यालय के उदघाटन से पहले अखण्ड अष्टयाम का हुआ आयोजन।
सीए बनी अंकिता के कार्यालय कक्ष के उदघाटन से पहले ब्रजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना भवानी के आवासीय परिसर में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम आयोजित किया गया। बुधवार से शुरू अखण्ड अष्टयाम की गुरुवार को पूर्णाहुति के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए। इससे पहले अखण्ड अष्टयाम में गायक सच्चिदानंद मिश्रा तथा पूजन ब्यास की मंडली के अलावा पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने फिल्मी व पारंपरिक धुनों पर आधारित अष्टयाम गाकर जबरदस्त धमाल मचाया। अखण्ड अष्टयाम के समापन के अवसर पर आमंत्रित गायक मण्डली ने आकर्षक आरती,भजन,निर्गुण,पूर्वी तथा सोहर आदि प्रस्तुत कर पण्डाल में मौजूद श्रोताओं की वाहवाही लूटी एवम दर्शकों के बीच जलवा बिखेरा।
कुर्सी के सम्हालते ही अंकिता की आंखों से छलके खुशी के आँसू।
अनेक गणमान्य लोगों व नाते रिश्तेदारों की मौजूदगी में अंकिता के पिता ब्रजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना भवानी,माता ममता देवी,भाई व गोल्ड लोन के प्रोडक्ट मैनेजर मयंक सिंह,बहन व बैंक की शाखा प्रबंधक अंजिता सिंह,एवम इंजीनियर संजीता सिंह के अलावा चाचा बीरेन्द्र कुमार सिंह,शिवेन्द्र कुमार सिंह व हिमांशु सिंह ने पूजा पाठ के उपरान्त ज्योंहि उसे सीए कार्यालय की कुर्सी पर बिठाया तो अंकिता फफक कर रोने लगी। अंकिता की आंखों से खुशी के बहते आँसू देखकर समारोह में मौजूद गणमान्य लोगों की आँखें भी भर आईं।
उदघाटन समारोह में दर्जनों गणमान्य हुए शामिल।
अंकिता सिंह के सीए कार्यालय के उदघाटन समारोह में शिमला के आईजी जय प्रकाश सिंह के अलावा जन सुराज के जिलाध्यक्ष बच्चा राय, पूर्व जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता, प्रदेश समिति सदस्य खुर्शीद नैयर, अनुमंडल अध्यक्ष चन्द्रदेव माँझी, बिनोद माँझी, ओम प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, अमिता साहनी,पुष्पा सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, जितेन्द्र माँझी, राज कुमार पंडित, नीरज मिश्रा, अनिल सिंह तथा मनीष कुमार सिंह आदि कई अन्य लोग शामिल हुए। उदघाटन समारोह का संचालन शिक्षक व कवि विजेन्द्र तिवारी ने किया।