नल जल योजना वाली पाइप से सड़क पर बहता है पानी! कीचड़ में लोगों को चलना हुआ मुश्किल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी- बनवार मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत मांझी के माली टोला के समीप नल जल योजना पीएचडी विभाग द्वारा संचालित टंकी के पाइप में लीकेज हो जाने के कारण सड़क पर महीनों से पानी बह रहा है। इस वजह से आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों व राहगीरों को उक्त सड़क से होकर आने- जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लगभग छह महीनों से पीएचईडी की नल- जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे हल्की बारिश के मौसम में भी उक्त सड़क पर जलजमाव के कारण कीचड़ कचड़े की स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के प्रतिनिधियों से लीकेज को ठीक कराने का कई बार आग्रह भी किया गया है, जिसका समाधान नही हुआ समस्या अब भी बनी हुई है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में क्षोभ व्याप्त है। लोगों ने बताया कि नल- जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।