मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराई प्राथमिकी!
![]() |
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पियाउर गाँव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो ने एम एच नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। जहां एक पक्ष के शोभा देवी पति विनोद सिंह द्वारा एक महिला सहित तीन पर हथियार के बल पर मारपीट करते हुए छेड़खानी करने व सोने की चेन, मंगलसूत्र छीन जाते वक्त जान से मार देने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन से मंगलवार को दिन के 3:00 के करीब जानकारी मिली।