एएनएम संघ ने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन!
सिवान (बिहार): जिले के दरौंदा में एएनएम संघ ने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर किया विरोध प्रदर्शन।।दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मी संघ के बैनर तले संविदा पर कार्यरत एएनएम कर्मियों ने अपने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर धरना पर बैठी एएनएम संघ ने समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर अपनी बात रखी।