ठंड से बचाव को लेकर जलवाया गया अलाव!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पछुआ बयार और भीषण ठंड से बचाव को लेकर माँझी प्रखंड के दाउदपुर के पंचायत क्षेत्रों में भयंकर ठंड से बचाव को लेकर जगह जगह जलवाया अलाव, जिससे पंचायत के गरीब तबके के लोगों को आग से काफी ठंड से निजात मिली है।
इस अवसर पर माँझी प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताया कि दाउदपुर स्थित पंचायत भवन दाउदपुर बाजार, बस स्टैंड, दुमदुमा मध्य विद्यालय के पास, के साथ पंचायत क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी अलाव की व्यवस्था कर अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक ठंढ रहेगी अलाव जलाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा जिससे लोगों को राहत मिल सके।