शादी समारोह में जा रहे तीन युवक सड़क हादसे के हुए शिकार! दो की मौके पर ही मौत, तीसरा इलाजरत!
रोहतास (बिहार): दोस्त की शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। घटना के बारे में बताया जाता है कि रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी बाजार में एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। जिनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक शादी समारोह में जा रहा थे, तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारी दी। इस टक्कर के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं हादसे के शिकार युवकों के परिवार में हाहाकर मचा हुआ है।