भू सर्वेक्षण जागरूकता
जमीनी विवाद को खत्म कराने के उद्देश्य से कराया जा रहा है भू सर्वेक्षण!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: आपकी अपनी जमीन के कागजात को डिजिटल रूप में अपडेट करने के उद्देश्य से बिहार में चल रहे भू -सर्वेक्षण कार्य अब शुरू हो गया है।
माँझी अंचल क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन जैतपुर के परिसर में शुक्रवार को मुखिया देवसुंदरी देवी की अध्यक्षता तथा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के नेतृत्व में भू सर्वेक्षण कार्य शुरू करने के लिए जागरूकता ग्राम शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो भू- धारकों व उत्तराधिकारी ने भाग लिया। शिविर में उपस्थिति सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं उनकी टीम ने भू सर्वेक्षण को लेकर जमीन संबंधित आवश्यक कागजातों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पंचायत के भू- स्वामियों को फार्म भरने तथा इससे सम्बंधित जानकारी लोगों को दी तथा उनकी समस्याएँ भी सुनी।
इस दौरान शिविर में प्रखंड से सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रौशन कुमार ने विशेष भू सर्वेक्षण की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार जमीनी विवाद को खत्म कराने के उद्देश्य से विशेष भू सर्वे कार्य करा रही है। लोगों से उन्होंने कहा कि आम सभा के अगले 15 दिनों के अंदर सर्वे के लिए बनाए गए कैंप में आदेशित प्रपत्र एक, दो, तीन को भरकर आवश्यक कागजातों व खतियान, केबाला, राजस्व रसीद, वंशावली, बंटवारानामा आदि कागजात की छायाप्रति सलग्न करते हुए जमा करने की अपील की, जिसके बाद सत्यापित कर भूखंड की मापी करायी जाएगी।
वही नसीरा पंचायत के मनरेगा भवन में मुखिया कलावती देवी की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में सरपंच श्रीभगवान मांझी, मुखिया प्रतिनिधि दूधनाथ राम, कानूनगो सोरभा कुमार सिन्हा, अमीन अंशु कुमार, दीपू कुमार, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, जीप सदस्य फूल सिंह, गोपाल पाण्डेय, रमेश सिंह, सुरेश पाण्डेय, छोटन सिंह, मनोज पाण्डेय, महेश सिंह, भूषण यादव, बिरेंद्र यादव, अप्पू तिवारी, मुनिल सिंह, जितेंद्र मिश्रा आदि पंचायत के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुखिया ने बताया कि सर्वे टीम के द्वारा जैतपुर पंचायत भवन पर भू सर्वे कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को जगरुक किया गया, जिसमें लोगों को भू सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी दी गई है।