सारण: हथियार के साथ 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार! ताजपुर पेट्रोल पंप लूट में है संलिप्त!
सारण (बिहार) संवाददाता डी आलम/ वीरेश सिंह: सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता। वाहन जांच के दौरान हथियार व जिंदा कारतूस के साथ 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि सारण जिला के रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार से उमधा की तरफ जाने वाली नव निर्मित फोर लाइन बाईपास पर बुधवार को रिविलगंज थाना पुलिस गस्ती दल अपराधनियंत्रण/वाहन चेंकिग के दृष्टिकोण से भ्रमण कर रही थी। इसी क्रम में टेकनिवास रेलवे फ्लाई ओवर से करीब 50 मीटर आगे एक गुमटी के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर ब्लू काला रंग के एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति अजीत कुमार एवं मनीष कुमार को पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्तों की तलाषी के क्रम में एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक चाकू के साथ पकड़ा गया। इस संबध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-228/24,दिनांक-31.07.2024, धारा-317(4)/318(4) /338/336(3) बि0एन0एस0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स अधि0 दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पुछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में दोनों अपराधियों द्वारा 1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24, धारा-309(4) बि0एन0एस, (फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्याॅय से 13256 रूपये एवं 01 मोबाईल की लूट) 2. जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24, धारा-309(4) बि0एन0एस0, (2500 रूपया एवं मोटरसाईकिल लूट) 3. मांझी थाना कांड संख्या-183/24, धारा-392 भा0द0वि0 (जय बजरंग पेट्रोल पम्प ताजपुर के कर्मी से 50000 रूपये की लूट) में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस प्रकार 03 लूट के कांड का सफ्ल उद्भेदन किया गया है।
सामनों की बरामदगी
रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24 में बरामदगी लूट में प्रयुक्त काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल के साथ लूट के समय पहने कपड़ा, नगद 800, जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24 में बरामदगी लूटा हुआ काला रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिल के साथ लूट में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाईकिल बागमद हुए है।
इस दौरान पु0अ0नि0 सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना, पु0अ0नि0 अमित कुमार राम, थानाध्यक्ष, मांझी थाना, पु0अ0नि0 राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, पु0अ0नि0 आरती कुमारी, जलालपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 राहुल कुमार श्रीवास्तव, रिविलगंज थाना, सि0/458 रविरंजन कुमार, सि0/504 सुषील पासवान, सि0/656 संतोष कुमार सभी रिविलगंज थाना, सि0/275 विकास कुमार तकनिकी शाखा, सारण मौजूद रहे।
गिरफ्तार अपराधियों का नाम एवं पता
1. अजीत कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-स्व0 बृजमोहन साह, सा0 जिगना तिवारी टेाला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।
2. मनीष कुमार उर्फ मनी, उम्र-22 वर्ष, पिता मोतीलाल मांझी, सा0-मोहब्बत परसा, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।