करंट लगने से बालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में दो बालको की हुई मौत, पुलिस ने कहा करंट लगने से बालक की गई जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका! घटना आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के सिंघोल पंचायत की है। घटना के बारे में मृतक 15 वर्षीय सूरज कुमार मंडल और 16 वर्षीय विजय कुमार मंडल के फुफेरा चाचा सरजू कुमार मंडल ने बताया कि बीती रात पोल्ट्री फार्म मालिक दिलावर हुसैन के द्वारा दोनों बालक को काम के लिए बुलाया गया था। अहले सुबह 8:00 बजे उन्हें जानकारी मिली कि दोनों बच्चे की मौत हो गई है। घटना के कारणों के बारे में भाई ने बताया कि दोनों बालकों को करंट लगाकर उसकी हत्या कर खेत के तरफ फेंक दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव के ग्रामीण पोल्ट्री फार्म में पहुंच गए। वहीं चुपके से फरार हो रहे पोल्ट्री फार्म मालिक की पहले ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की तत्पश्चात पुलिस के हवाले किया।
वहीं परिजनों के द्वारा इस घटना की जानकारी सालमारी ऑपी पुलिस को दी गई। घटना के बारे में बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है। हालांकि परिजन हत्या बता रहे हैं, जिसकी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी मिलेगी। इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसे सजा निश्चित मिलेगी।