स्काउट सीओ एम.आर.वर्मा ने 5 साल बाद फिर संभाला कार्यभार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर:-जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट सीओ एम.आर.वर्मा ने पांच साल बाद फिर जिला मुख्यालय सिरोही का कार्यभार संभाला।
स्काउट सीओ एम.आर.वर्मा ने शुक्रवार को सिरोही जिला मुख्यालय पर कार्यभार संभाला। वर्मा पूर्व में बारां, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, जालोर कार्यरत थे।
अब पुनः 5 साल बाद स्काउट सीओ एम. आर. वर्मा ने कार्यभार संभाला वही वर्मा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में स्काउटर राजेन्द्र सिंह शेखावत, गाइडर दुर्गा चौहान ने विद्यालय के प्रगाण में जिला मुख्यालय आने पर स्वागत किया।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर स्काउट नरेन्द्र खोरवाल, तोलाराम फ़ाचरिया, मंछाराम, लालाराम रावल, रणजीत जीनगर, जितेन्द्र बांसफोड़, रोहित,मोहित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।