विधायक सत्येंद्र यादव ने शिक्षकों की जायज माँग पर दी अपनी सहमति!
राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र!
सारण (बिहार): बिहार में शिक्षक नियमावली को लेकर विगत कई दिनों से विरोध जारी है। वहीं पूरे बिहार के शिक्षको ने आगामी 11 जुलाई को पटना जाम करने के साथ विधायक आवासों को घेरने का भी आह्वान कर दिया है।
इसी बीच आज शनिवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ माँझी इकाई के द्वारा माँझी विधानसभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने के लिए एक आवेदन दिया गया, शिक्षकों ने कहा है कि वे 20 वर्षो से बच्चों को पढा कर सेवा दे रहा है। लेकिन अभी तक बिहार सरकार के द्वारा उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा नही दिया गया है। वहीं 2020 में माननीय उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव के द्वारा अपने प्रण पत्र में कहा था कि पहले उठते पेन के द्वारा शिक्षको की सभी माँगो को पूरा कर दिया जाएगा। परंतु दुर्भाग्य है कि इस पर चर्चा ही नही किया जाता है।
आवेदन के पश्चात विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने भी शिक्षकों के माँगो के साथ अपनी सहमति दिया। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने अनुरोध किया है।
इस दौरान परिवर्तनकारी शिक्षक संघ प्रखंड इकाई माँझी के अध्यक्ष हवलदार मांझी, सचिव पंकज प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता रविंद्र ठाकुर, शिक्षक जहर उद्दीन अंसारी, शिक्षक दीपक कुमार आजाद, शिक्षक रविंदर कुमार यादव, शिक्षक अशोक शाह, शिक्षक कन्हैया राम, शिक्षक अविनाश कुमार सिंह, शिक्षक बृजेश यादव, मांझी प्रखंड के परिवर्तनकारी शिक्षक संघ नगर अध्यक्ष शशि चौधरी, शिक्षक रामपुकार माझी, शिक्षक मनोज यादव, शिक्षक सुमित जाधव, दरोगा हरिजन, सिपाही राम, मोहम्मद हनीफ खान, शिक्षक कन्हैया यादव व शिक्षक असगर भाई समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।